नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का इंडिया गठबंधन में कोई सम्मान नहीं बचा है, इसीलिए इस पोस्टर से राहुल गांधी गायब हैं।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को महागठबंधन के प्रेसवार्ता के पोस्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो गायब होने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी का इंडिया गठबंधन में कोई सम्मान नहीं बचा है, इसीलिए इस पोस्टर से राहुल गांधी गायब हैं।

श्री पूनावाला ने कहा कि प्रेसवार्ता के गुरुवार को पटना में होने वाली प्रेसवार्ता के पोस्टर में तेजस्वी बीच में दिखाई दे रहे थे, जबकि गठबंधन के अन्य सहयोगियों की छोटी तस्वीरें थीं, लेकिन राहुल गांधी का कोई नामोनिशान नहीं था।

श्री पूनावाला ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के पास न कोई मिशन, न कोई विजन, सिर्फ़ भ्रम, विभाजन और पद की महत्वाकांक्षा है।

श्री पूनावाला ने इस चूक का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "कल तक तो यही घोषणाएं हो रही थीं कि राहुल गांधी ही चेहरा होंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है। इन दलों के गठबंधन को देखिए, न कोई मिशन, न कोई विजन, सिर्फ़ भ्रम, सिर्फ़ विभाजन और सिर्फ़ पद की महत्वाकांक्षा। उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।"वहीं भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने इसी मामले पर हमला तेज़ करते हुए कहा कि राजद ने जानबूझकर कांग्रेस सांसद के नेतृत्व को "अनदेखा" किया है। उन्होंने कहा, "महागठबंधन की सुबह 11 बजे निर्धारित पीसी में राहुल गांधी का कोई पोस्टर नहीं था। तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच महाभारत जारी है।"यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनावों के लिए तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर आम सहमति बना चुका है।

वहीं राजद सूत्रों ने पुष्टि की है कि गठबंधन के सभी घटक दल तेजस्वी का समर्थन करने पर सहमत हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित