टिहरी गढ़वाल , नंवबर 21 -- उत्तराखंड में शुक्रवार को वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशन में जिला अग्रणी बैंक टिहरी गढ़वाल द्वारा "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों एवं व्यक्तिगत कुल 21 लाभार्थियों को 29,85,926 रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर वित्त मंत्रालय द्वारा जारी ''आपकी पूंजी, आपका अधिकार" पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों के त्वरित निपटान हेतु यह अभियान अत्यंत उपयोगी है तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ उठाना चाहिए।

जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि विभिन्न विभागों में अनेक ऐसे निष्क्रिय खाते होते हैं जिनमें वर्षों से लेन-देन नहीं हुआ है। निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए बिना दावा वाले (अनक्लेम्ड) खातों से राशि प्राप्त कर इन्हें विकास कार्यों में भी लगाया जा सकता है।

आरबीआई के एलडीओ भारत राज आनन्द ने बताया कि देशभर में यह अभियान संचालित है, जिसका उद्देश्य खाताधारकों को दावा न की गई संपत्तियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने उद्गम पोर्टल पर उपलब्ध 30 बैंकों की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया तथा निकटतम बैंक से भी संपर्क करने की सलाह दी।

बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि राजेश झा ने विभिन्न बीमा पॉलिसियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं तथा बताया कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास भारती ने अवगत कराया कि 10 वर्ष या अधिक समय से निष्क्रिय एवं आरबीआई को हस्तांतरित खातों की राशि लौटाने हेतु सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि टिहरी जिले में कुल 94,000 अनक्लेम्ड खातों में जमा 25 करोड़ 82 लाख 92 हजार 994 रुपये में से अक्टूबर से अब तक 166 खातों के 79 लाख 69 हजार 604 रुपये खाताधारकों को वापस किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, आरसेटी के निदेशक पुष्कर सिंह सहित सभी बैंक समन्वयक एवं बैंक खाताधारक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित