नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) और जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त संयोजन में 30 अक्टूबर 2025 को राजधानी दिल्ली में आदर्श युवा ग्राम सभा (एमवाईजीएस) का देशव्यापी शुभारम्भ होगा।
केंद्र सरकार की इस अनूठी पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पारदर्शिता, जवाबदेही और विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध नागरिक तैयार करना है।
पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर आदर्श युवा ग्राम सभा और एमवाईजीएस पोर्टल पर एक प्रशिक्षण मॉड्यूल का भी अनावरण किया जाएगा। यह पोर्टल इस पहल के प्रभावी कार्यान्वयन को सुगम बनाने, शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र में छात्रों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित