रुड़की , अक्टूबर 07 -- उत्तराखंड के रुड़की में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया "आत्मनिर्भर भारत अभियान" केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास का संकल्प है। 'मेक इन इंडिया', 'वोकल फॉर लोकल' और 'स्टार्टअप इंडिया' जैसी योजनाओं के माध्यम से देश ने विदेशी निर्भरता को कम करते हुए स्थानीय उद्योगों, छोटे कारोबारियों और युवाओं को नई दिशा और अवसर प्रदान किए हैं।
आम नागरिकों को "घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी" के संदेश से जिसने और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यशाला में श्रीमती दीप्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच "लोकल से ग्लोबल" तक पहुंचने की है। यदि देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और प्रचारित करने का संकल्प ले, तो यह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा बल्कि हमारे कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दें और "घर-घर स्वदेशी" के संदेश को हर परिवार तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने की। इस दौरान, राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, राज्य मंत्री देशराज कर्नवाल, श्यामवीर सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित