पटना , जनवरी 16 -- राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस-2026 के अवसर पर शुक्रवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार नवाचार और उद्यमिता के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है और 'अविन्या बिहार 2.0 बिहार को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

श्री जायसवाल ने आज ने आज उद्योग विभाग और स्टार्टअप बिहार की तरफ से चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआईएमपी), मीठापुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना के सहयोग से आयोजित 'अविन्या बिहार 2.0 कार्यक्रम में कहा कि सभी बिहारवासी मिल कर प्रदेश को भारत की स्टार्टअप क्रांति की एक अग्रणी शक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 'अविन्या बिहार 2.0 बिहार को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप सीड फंड की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

बिहार में शुरू हुए इस 'अविन्या बिहार 2.0' के प्रमुख आकर्षणों में एक विशेष वेबसाइट का शुभारंभ तथा स्टार्टअप बिहार और टीआईई पटना तथा स्टार्टअप बिहार और एसयू एंड आई मैगजीन के बीच समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान शीर्ष पाँच इन्क्यूबेशन सेंटर एवं स्टार्टअप सेल्स को सम्मानित किया गया। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर को द्वितीय, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, औरंगाबाद को तृतीय, आरपीसीएयू, पूसा, समस्तीपुर को चतुर्थ तथा गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गया एवं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अरवल को संयुक्त रूप से पाचवां स्थान मिला।

सर्वश्रेष्ठ इन्क्यूबेशन सेंटर रैंकिंग में आईआईटी पटना ने प्रथम, सीआईएमपी पटना ने द्वितीय, बीएयू सबौर, भागलपुर ने तृतीय, आरपीसीएयू पूसा, समस्तीपुर ने चतुर्थ तथा सीएनएलयू पटना ने पाचवां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री साथ बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक (हथकरघा एवं रेशम) डॉ. विद्यानंद सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा, सुश्री अनुभा प्रसाद, महाप्रबंधक, सिडबी तथा प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार, प्रभारी प्रोफेसर एवं सचिव, इन्क्यूबेशन सेंटर, आईआईटी पटना, प्रो. (डॉ.) राणा सिंह, निदेशक, सीआईएमपी, कुमोद कुमार, सीएओ-सीआईएमपी एवं चेयरमैन, टीआईई-पटना तथा सुशील शर्मा, संस्थापक, मारवाड़ी कैटलिस्ट भी मंचासीन रहे।

आज कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री जायसवाल एवं अन्य अतिथियों ने मिल कर दीप प्रज्वलित किया। स्वागत भाषण कुमोद कुमार, सीईओ, सीआईएमपी-बीआईआईएफ एवं चेयरमैन, टीआईई-पटना ने दिया।

इस आयोजन ने भारत की स्टार्टअप क्रांति में बिहार की बढ़ती भूमिका तथा राज्य में सशक्त उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित