अहमदाबाद , नवंबर 26 -- गुजरात के अहमदाबाद में '9वीं अडानी अहमदाबाद मैराथन' (एएएम) 30 नवंबर को आयोजित होगी।
रेस डायरेक्टर डेव कंडी, वर्ल्ड एथलेटिक्स कोर्स मेजरमेंट एडमिनिस्ट्रेटर (एशिया और ओशिनिया) ने बुधवार को यहां बताया कि इस मेगा इवेंट की तैयारियां ज़ोरों पर जारी हैं। सुचारु आयोजन और नागरिक एजेंसियों के बीच मज़बूत तालमेल और सहयोग से, यह इवेंट हज़ारों रनर्स को एक आसान और सुरक्षित मैराथन का अनुभव देगा। अडानी स्पोर्ट्सलाइन द्वारा आयोजित इस मैराथन को अहमदाबाद सिटी पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि अपने 10 साल के माइलस्टोन से सिर्फ़ एक साल दूर, मैराथन इवेंट दिनों-दिन मशहूर हो रहा है और अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। इस साल के संस्करण में लगभग 24,000 से अधिक रनर के हिस्सा लेने की उम्मीद है जो पिछले साल से 33 प्रतिशत ज़्यादा हैं। अपने ऊंचे मानकों के लिए जानी जाने वाली एएएम को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एएफआई) और एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन्स एंड डिस्टेंस रेसेज़ (एआईएमएस) ने प्रमाणित किया है। वर्ष 2022 से, यह एआईएमएस ग्लोबल मैराथन इवेंट लिस्ट में शामिल है, जो दुनियाभर के सबसे अच्छे डिस्टेंस-रनिंग इवेंट्स में इसका स्टेटस दर्शाता है। श्री डेव कंडी ने कहा कि वर्ष 2023 में शुरू किये गये सीनिक कोर्स का यह तीसरा एडिशन होगा। यह ट्रैक अहमदाबाद के सबसे मशहूर स्थान अटल ब्रिज, गांधी आश्रम और एलिस ब्रिज से होकर गुज़रता है, जो एथलीट-फ्रेंडली रन प्रदान करता है। तीस नवंबर, रविवार को इस मैराथन को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एएफएल) के निदेशक प्रणव अडानी हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ, आर्म्ड फोर्सेज के जाने-माने सदस्य, इंडियन एयर फोर्स के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर, इंडियन आर्मी के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव बग्गा और अभिनेत्री, राइटर और फिटनेस एक्सपर्ट मंदिरा बेदी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगी।
इवेंट के दौरान, ज़रूरत पड़ने पर मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए के डी हॉस्पिटल ने आधिकारिक मेडिकल पार्टनर के तौर पर एक पूरा मेडिकल सपोर्ट सिस्टम डिज़ाइन करने में मदद की है। पूरे कोर्स में 21 मेडिकल बूथ लगाये जाएंगे और होल्डिंग एरिया में एक क्रिटिकल-केयर स्टेशन भी बनाया जाएगा। पूरे रास्ते में खास तौर पर 108 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। इसके अलावा, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जाने वाले अलग-अलग हाइड्रेशन सेंटर, रेस के दौरान एथलीटों की सेहत का ध्यान रखेंगे।
अहमदाबाद सेक्टर-1 के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार बडगुजर ने भीड़ मैनेजमेंट और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के व्यापक आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, " पुलिस और रनिंग का हमेशा से गहरा कनेक्शन रहा है। परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण से लेकर ट्रेनिंग कैंप तक और अब हाल में भी, रनिंग हमेशा से ज़रूरी रही है। हमारे लिए इस मैराथन जैसे बड़े इवेंट का सफलतापूर्वक संचालन करना बहुत ज़रूरी है। मैराथन का रास्ता सात स्टेशनों से होकर गुज़रेगा। 'अडानी अहमदाबाद मैराथन' सच में शहर की पहचान का हिस्सा बन गया है और मुझे 2018 से इससे जुड़े होने पर गर्व है। मैं इस साल खुद इसमें हिस्सा ले रहा हूं और पूरा पुलिस विभाग मैराथन को लेकर उत्साहित है। इस इवेंट के बहतर आयोजन के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि इसमें हिस्सा लेने वाले सभी नागरिक एक सुरक्षित मैराथन का अनुभव कर सके। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। "डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ट्रैफ़िक) भावना पटेल ने कहा, " हम अडानी अहमदाबाद मैराथन का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं। यह इवेंट अपनी शुरुआत से ही शहर की पहचान बन गया है। हमारी टीम स्पष्ट डायवर्जन, स्वयंसेवकों और सलाहकारों का इंतज़ाम करेगी, ताकि लोग एक आसान, सुरक्षित और यादगार रेस का आनंद ले सकें।"के डी हॉस्पिटल के डॉ. अमीर संघवी ने कहा, " अहमदाबाद मैराथन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने खुद इस दौड़ में हिस्सा लिया है। मुझे पता है कि, अपने शरीर और दिमाग को चुनौती देने के लिए कितनी हिम्मत चाहिए होती है। यह इवेंट सचमुच प्रेरणा से भरपूर है, क्योंकि यह इंसानी जज़्बे को सबसे अच्छे तरीके से दिखाता है। यह एथलीट्स को अपनी मर्यादाओं का सम्मान करने और अपने शरीर की सुनने की याद दिलाता है। हमारी मेडिकल टीमें ट्रैक पर तैयार रहेगी और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। मैं चाहता हूं कि, हर प्रतिभागी पूरी ऊर्जा, खुशी और जोश के साथ इस स्पर्धा में शामिल हो और डॉक्टरों की जरूरत सिर्फ़ साइडलाइन से चीयर करने तक ही सीमित रहे।"अडानी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय आदेशरा ने इस इवेंट के आयोजन के लिए निरंतर सपोर्ट देने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं और लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने मैराथन की थीम 'रन फॉर अवर सोल्जर' पर ज़ोर दिया, जिसमें 4,000 से अधिक सशस्त्र बलों के जवान और पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे, जो भारत के सुरक्षा बलों को सम्मान देंगे और ऑपरेशन सिंदूर में दिखाये उनके पराक्रम और उनकी बहादुरी को याद करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित