होशियारपुर , जनवरी 24 -- पंजाब के होशियारपुर जिले में शनिवार को नाकाबंदी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और एक देसी पिस्तौल, कारतूस, काली मिर्च स्प्रे की बोतलें और एक संदिग्ध चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
दसुआ स्टेशन हाउस ऑफिसर सब-इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह मल्ही ने बताया कि बल्लगन रोड पर एक पावर सबस्टेशन के पास चेकिंग अभियान के दौरान दसुआ पुलिस ने ये गिरफ्तारियां कीं। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की। तलाशी के दौरान, पुलिस ने लुधियाना जिले के हलवारा निवासी अर्शनूर सिंह से एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये। पुलिस ने बताया कि अमृतसर के मेहता चौक निवासी गगनदीप उर्फ गगन से एक खिलौना एयर पिस्टल बरामद की गई, जबकि अमृतसर के गुज्जरपुरा स्थित गिलवाली गेट निवासी अभि के पास से काली मिर्च स्प्रे की तीन बोतलें मिलीं।
एसएचओ ने बताया कि मोटरसाइकिल बिना दस्तावेजों के मिली थी और पूछताछ के दौरान अर्शनूर सिंह ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वह चोरी की थी। पुलिस ने बरामद सभी सामान जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित