होशियारपुर , नवंबर 13 -- अंतर-राज्यीय अवैध शराब नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभागों ने मंगलवार को होशियारपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से व्यापक छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप 20,800 किलोग्राम लाहन (किण्वित शराब) और 450 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी।

यहां गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई होशियारपुर के सहायक आयुक्त (आबकारी) हनुवंत सिंह की कड़ी निगरानी में की गई। इसे होशियारपुर (पंजाब) की आबकारी टीम और हिमाचल प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

संयुक्त छापे हिमाचल प्रदेश के होशियारपुर जिले के हाजीपुर और तलवाड़ा सर्किल के पास स्थित क्षेत्रों में मारे गये, जिनमें अंतर-राज्यीय सीमा पर स्थित बसंतपुर भुंबला, गगवाल, बड़ौदा, धमोता, मंड बाजवा और बरोटा जैसे गांव शामिल थे। कार्रवाई के दौरान, एक हजार किलोग्राम लाहन से भरे 20 तिरपाल और 200 किलोग्राम लाहन से भरे चार प्लास्टिक ड्रम बरामद किये गये। इसके अलावा, 450 लीटर अवैध शराब, जिसमें 80 लीटर प्लास्टिक के डिब्बों में और 370 लीटर प्लास्टिक की थैलियों में रखी गई थी, के साथ-साथ दो बड़े बर्तन, 15 डिब्बे, 10 खाली प्लास्टिक के ड्रम, 26 खाली डिब्बे और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक मोटर भी ज़ब्त की गयी।

अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित