होशियारपुर , अक्टूबर 03 -- पंजाब में होशियापुर की जिला उपायुक्त आशिका जैन ने शुक्रवार को जिले में छतों पर सौर ऊर्जा लगाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'गो सोलर- सोलर एनर्जी अपनाये, अपना भविष्य उज्ज्वल करें' अभियान का शुभारंभ किया।

श्री जैन ने पत्रकारों से कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है, साथ ही बिजली के बिलों में उल्लेखनीय कमी लाना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है। उन्होंने बताया कि इस योजना से बिजली बिलों में बचत, 78,000 रुपये तक की सब्सिडी, कम ब्याज दरों पर आसान बैंक ऋण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित कई लाभ मिलते हैं।

उन्होंने कहा, "जिले के ज़्यादातर परिवार सालाना 300 यूनिट से ज़्यादा बिजली की खपत करते हैं, जिससे बिल ज़्यादा आता है। छतों पर सौर पैनल लगाने से यह बोझ कम होगा और दीर्घकालिक आर्थिक लाभ मिलेगा।"उपायुक्त ने बताया कि पूरी स्थापना प्रक्रिया 45 से 60 दिनों के भीतर पूरी हो जायेगी। सबसे पहले, मीटर रीडर उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे और उन्हें उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र वितरित करेंगे, आवश्यक डेटा ऑनलाइन दर्ज करेंगे और फिर घरों को अधिकृत विक्रेताओं से जोड़ेंगे। ये विक्रेता न केवल स्थापना पूरी करेंगे, बल्कि बिजली विभाग के साथ सभी दस्तावेज़ भी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सब्सिडी की राशि 15 से 30 दिनों के भीतर लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जायेगी।

श्री जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान ने हाल ही में होशियारपुर में ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर प्रणालियों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के 80 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन करके और ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठायें। सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (75899-44720) भी शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित