होशियारपुर, सितंबर 25 -- पंजाब के होशियारपुर में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के होशियारपुर जिले में कथित तौर पर क्रूरतापूर्वक बंधे हुए लगभग 48 मवेशियों को ले जा रहे एक कैंटर ट्रक को रोका, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह ने गुरूवार को बताया कि रामपाल शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि ट्रक में क्रूर और अवैध तरीके से बंधे मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक को हाजीपुर टी-पॉइंट के पास रोका गया, जहाँ पुलिस ने चालक और उसके साथियों से परिवहन के लिए वैध परमिट या दस्तावेज़ दिखाने को कहा। जब वे ऐसा नहीं कर पाए, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफभारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत हाजीपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कासमपुर के जोगेश कुमार, अंबेटापीर के काला और गंगोह निवासी अफसर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित