होशियारपुर , अक्टूबर 10 -- पंजाब में होशियारपुर पुलिस ने मानपुर गांव के पास नियमित गश्त के दौरान एक कार में से एक किलो एक सौ ग्राम हेरोइन जब्त कर कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया हे।

टांडा थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम के साथ तलवंडी सल्लन रोड पर मानपुर गांव के पास टी-पॉइंट पर चेकपॉइंट स्थापित किया था, जब उन्होंने एक सिल्वर इनोवा को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस दल को देखकर चालक ने कथित तौर पर गाड़ी पीछे करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी सड़क किनारे फंस गयी। उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान मोहाली जिले के गुडाना गांव निवासी बलविंदर सिंह उर्फ वड्डा और बलबीर खान तथा होशियारपुर जिले के कोटली जंद गांव निवासी जशनदीप सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गयी एक किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित