होशियारपुर , जनवरी 02 -- पंजाब में होशियारपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन यहां के उपायुक्त को सौंपकर राज्य में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर चिंता जतायी।

ज्ञापन में, प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने बठिंडा और लुधियाना जिलों में पत्रकारों और यू-ट्यूबरों के खिलाफ हाल ही में दर्ज की गयी प्राथमिकी का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों ने मीडिया कर्मियों में चिंता पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनहित में अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं और जन महत्व के मुद्दों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्र में राज्य सरकार से प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग की गयी है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर होशियारपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित