होशियारपुर , नवंबर 20 -- श्री आनंदपुर साहिब में 19 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व समारोह के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट-सह उपायुक्त आशिका जैन ने गुरुवार को होशियारपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने स्मृति समारोह के तहत चार नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) आयोजित किए हैं, जो विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगे। इनमें से एक जुलूस होशियारपुर जिले के मुकेरियां, दसूहा, होशियारपुर और गढ़शंकर उपमंडलों से होकर गुजरेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। हालांकि, जैन ने स्पष्ट किया कि अवकाश का आदेश उन संस्थानों पर लागू नहीं होगा जहां उस दिन बोर्ड, विश्वविद्यालय या कॉलेज की परीक्षाएं पहले से ही निर्धारित हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक/ प्राथमिक) को आदेशों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित