होशियारपुर , जनवरी 15 -- पंजाब में होशियारपुर जिले में टांडा पुलिस थाना क्षेत्र के मियानी गांव में गुरुवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक हार्डवेयर की दुकान पर गोलीबारी की, जिसमें दुकानदार की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

टांडा के पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और सतकारतार हार्डवेयर शॉप पर कई गोलियां चलाईं, जिससे दुकान के मालिक बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुकान पर मौजूद एक ग्रामीण लखविंदर सिंह को कंधे में गोली लगी। दोनों को ग्रामीणों द्वारा टांडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल लखविंदर सिंह को बाद में होशियारपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित