दरभंगा , दिसंबर 12 -- प्रतिष्ठित बालिका शिक्षण संस्थान होली क्रॉस स्कूल, दरभंगा की 31वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार की शाम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सलामी परेड के बाद दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्राचार्य सिस्टर जैन्सी मैथ्यू ने मिथिला परंपरा के अनुरूप शॉल और पाग पहनाकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रभात तारा स्कूल, भगवानपुर (मुजफ्फरपुर) की प्राचार्या सिस्टर रेनाल्ड कांजीरमपरायिल को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जलारेड्डी ने होली क्रॉस स्कूल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में ऐसे खेलकूद आयोजनों का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि खेल बच्चों के भीतर आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं, जो जीवन की हर चुनौती में काम आते हैं।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए मोबाइल के प्रभाव पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा, "मोबाइल आज दोधारी तलवार है। पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और ज्ञान प्राप्ति के लिए यह उपयोगी है, लेकिन अगर इसका उपयोग अनियंत्रित तरीके से हो, तो यह समय नष्ट करने और ध्यान भटकाने का सबसे बड़ा कारण बन जाती है।"एसएसपी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी के दिनों को याद करते हुए कहा कि लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अनुशासन, समय-बंधन और आत्मनियंत्रण सबसे जरूरी तत्व हैं।
उन्होंने कहा कि "छात्र जीवन व्यक्ति का स्वर्णिम काल होता है। इस समय को जितना अधिक अनुशासित, लक्ष्य-उन्मुख और उपयोगी बनाया जाए, भविष्य उतना ही मजबूत बनता है।"एसएसपी ने अभिभावकों को भी सलाह दी कि वे बच्चों को मोबाइल के सही उपयोग के बारे में मार्गदर्शन दें, स्क्रीन टाइम सीमित रखें और पढ़ाई-खेल दोनों में संतुलन बनाने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि "जरूरत पड़े तो हल्की-फुल्की डाँट भी बच्चों को अनुशासन का महत्व सिखाती है ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ स्वागत नृत्य से हुआ। छात्राओं ने योगा और कराटे के माध्यम से शारीरिक क्षमता, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का सुंदर प्रदर्शन किया। एरोबिक्स की आकर्षक प्रस्तुति ने स्वस्थ शरीर-स्वस्थ मन का संदेश दिया।
रंगारंग डांस ड्रिल के बाद 100 मीटर, 200 मीटर, स्कीपिंग, स्पून-एंड-मार्बल रेस, स्कीपिंग रेस, मैथमेटिकल रेस, कोण कलेक्शन और गेटिंग रेडी फॉर स्कूल जैसी प्रतिस्पर्धाएँ हुईं। विजयी छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में होली क्रॉस प्री-प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिका, सिस्टर नीली कुजुर, सिस्टर एलसिट, सिस्टर अगाथा, और शिक्षक मुनीर आलम, विजय कुमार सिंह, रमेश झा, वारिस अहमद, रश्मि ठाकुर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।
छात्राएँ महिमा, अर्जुमंद, आस्था और काव्या ने शिक्षिकाओं सोमा गांगुली, फातिमा जफर और सुनीता झा के साथ मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया।इससे पहले फाकिहा हयात ने अतिथियों का स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित