औरैया , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने युवाओं को बड़ी सौगात और आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी होमगार्ड भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त होगी।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नियुक्तियां "पर्ची और लिस्ट सिस्टम" के आधार पर होती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने इस व्यवस्था को जड़ से खत्म कर दिया है। उन्होने कहा कि अब किसी की सिफारिश नहीं, बल्कि योग्यता ही रोजगार का आधार है। हमने भर्ती प्रक्रिया को इतना सरल और न्यायसंगत बनाया है कि बिना किसी भेदभाव के योग्य युवाओं को अवसर मिल रहा है।

बांग्लादेश में हुई हालिया हिंसा के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रजापति ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम हो रहा है। यहाँ हर वर्ग का व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है और सभी के सम्मान की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर राज्यमंत्री गदगद नजर आए। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। आज की पीढ़ी के लिए केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है, शिक्षा के साथ संस्कारों का होना भी अनिवार्य है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की उन्होंने जमकर सराहना की।

इस अवसर पर भारी पुलिस बल के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वेश कठेरिया भाजपा जिलाध्यक्ष, सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश मंत्री, भाजयुमो, गौरव भूषण शर्मा विद्यालय प्रबंधक, प्रेम प्रशांत जनपद होमगार्ड सीओ सहित बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों ने बच्चों के हुनर की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित