भोपाल , दिसंबर 04 -- मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का स्थापना दिवस 6 दिसंबर को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन होमगार्ड्स परेड ग्राउंड, जहांगीराबाद भोपाल में प्रातः 10 बजे से होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी, मार्च पास्ट, निरीक्षण तथा मुख्य अतिथि का उद्बोधन शामिल होगा। इसके अतिरिक्त एसडीईआरएफ और सिविल डिफेंस द्वारा आपदा बचाव का डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में अदम्य साहसिक कार्यों के लिए पुरस्कार वितरण तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित