डरबन , जनवरी 08 -- शाई होप ने बेटवे एसए20 इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर जड़ा, जबकि लुंगी एनगिडी ने लीग की पहली हैट्रिक लेकर प्रिटोरिया कैपिटल्स को किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स पर 15 रन की रोमांचक जीत दिलाई।

होप ने 69 गेंदों में नाबाद 118 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ छक्के और नौ चौके लगाए, जिससे कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए।

यह रिकॉर्ड्स से भरी रात रही, जहां किंग्समीड में मौजूद दर्शकों को आखिरी ओवर तक सांसें थामने वाला मुकाबला देखने को मिला। अंतिम ओवर में सुपर जायंट्स को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और क्रीज पर शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर मौजूद थे।

बटलर, जो अपने पहले एसए20 शतक के बेहद करीब थे, टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। रोस्टन चेज ने अंतिम ओवर में सटीक यॉर्करों की झड़ी लगाकर कैपिटल्स को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई।

चेज के अंतिम ओवर में क्वेना मफाका और नूर अहमद रन आउट हो गए, जिससे बटलर 97 रन पर नाबाद रह गए।

चेज के लिए यह मुकाबला हर लिहाज़ से यादगार रहा। वह कैपिटल्स की पारी के दौरान 'रिटायर्ड आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जबकि बाद में गेंद से भी निर्णायक भूमिका निभाई।

हालांकि यह उमस भरी डरबन की शाम पूरी तरह शाई होप के नाम रही। वेस्टइंडीज़ के टी20 कप्तान ने कॉनर एस्टरहुइज़न (28 गेंदों में 37 रन; 4 चौके, 1 छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए चेज (15 गेंदों में 24 रन; 1 चौका, 2 छक्के) के साथ 44 गेंदों में 85 रन जोड़े।

इस साझेदारी में होप ने आक्रामक भूमिका निभाई और 29 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसके चलते कैपिटल्स ने इन-फॉर्म शेरफेन रदरफोर्ड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया।

हालांकि यह फैसला उलटा पड़ गया जब मफाका ने रदरफोर्ड को दूसरी ही गेंद पर एडन मार्करम के हाथों कैच कराकर शून्य पर आउट कर दिया। इसके बावजूद होप ने डेवाल्ड ब्रेविस (12 रन, 2 छक्के) के साथ रनगति बनाए रखी और कैपिटल्स को 200 के पार पहुंचाया।

मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के चार दावेदार थे-जोस बटलर, शाई होप, सुनील नारायण और लिज़ाड विलियम्स -जिसमें शतकवीर होप ने 52.2 प्रतिशत फैन वोट हासिल कर पुरस्कार जीता।

सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत तेज रही, जिसमें नए ओपनर मार्क्वेस एकरमैन ने 17 गेंदों में 27 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए। इसके बाद पूरी पारी में बटलर ने अकेले संघर्ष किया।

मेजबान टीम साझेदारियां बनाने में नाकाम रही। नौ महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे गिडियन पीटर्स ने एडन मार्करम का विकेट लेने के बाद लगातार गेंदों पर हेनरिक क्लासेन और इवान जोन्स को भी पवेलियन भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित