भिण्ड , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड शहर के कायाकल्प रोड स्थित होटल ड्रीमलैंड में बुधवार देर रात तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया गया है कि बदमाश होटल में मुफ्त में कमरा मांग रहे थे, लेकिन होटल संचालक अभिषेक सिंह राठौर ने मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने विवाद कर मारपीट की और तोड़फोड़ करते हुए धमकियां दीं।
जानकारी के अनुसार, देर रात बदमाश फिर लौटे और होटल पर करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चला दीं। फायरिंग से होटल के शीशे चटक गए और दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिण्ड कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश सेंगर ने बताया कि बुधवार को आरोपी सोनू वकोडिया अपने साथियों जयु हनफिया और बबलू झोल से होटल ड्रीमलैंड पहुंचा था। तीनों ने मुफ्त में कमरा मांगने पर मना करने पर होटल संचालक से गाली-गलौज की और मारपीट की। बाद में देर रात दोबारा लौटकर फायरिंग कर दी।
होटल संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पहले बातचीत के बहाने आए थे और जब उन्होंने कमरे का किराया मांगा तो धमकाने लगे। किसी तरह मौके से निकलकर उन्होंने जान बचाई। कुछ देर बाद आरोपी लौटे और गोलियां चलाकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। होटल संचालक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भिण्ड कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी है और कहा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित