नई दिल्ली , नवंबर 06 -- तमिलनाडु में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 के शुरू होने में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, हॉकी इंडिया ने गुरुवार को एक राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी टूर की घोषणा की, जिसके दौरान प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी भारत के 20 शहरों का दौरा करेगी।

ट्रॉफी टूर की आधिकारिक शुरुआत 7 नवंबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में हॉकी इंडिया शताब्दी समारोह के दौरान होगी। इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री एवं युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन, एफआईएच अध्यक्ष दातो तैय्यब इकराम, हॉकी इंडिया अध्यक्ष दिलीप टिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह और कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन उपस्थित रहेंगे।

इस दौरे का उद्देश्य 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित होने वाले इस वैश्विक आयोजन से पहले देश भर के हॉकी प्रशंसकों में उत्साह पैदा करना और उन्हें जोड़ना है।

ट्रॉफी तमिलनाडु लौटने से पहले 20 शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे देश भर के प्रशंसकों को ट्रॉफी को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित