जगदलपुर , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ के बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुये बोधघाट की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हैश ऑयल (गांजा तेल/मारिजुआना ऑयल) की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से कुल 3.8 किलोग्राम हैश ऑयल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है, साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। आरोपी का आज अदालत में पेश किया गया, अदालती आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई गुरुवार शाम मिली मुखबिर सूचना पर की गई। सूचना के अनुसार, एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल से ओडिशा की ओर से जगदलपुर की तरफ नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आ रहा था। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर टीम ने आड़ावाल के आगे झंडा चौक में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सोमनाथ साहू (46), निवासी सावपुट, थाना माचकुंड, जिला कोरापुट (ओडिशा) के रूप में हुई। उसके पास मिले नीले बैग से पांच पैकेटों में भरा हैश ऑयल बरामद किया गया। नारकोटिक किट से परीक्षण में यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ पाया गया। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर सहित उप निरीक्षक ललित नेगी, लोकेश्वर नाग तथा पुलिस बल के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने फिर यह दोहराया कि नशे के खिलाफ अभियान सतत गति से जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित