हैदराबाद , दिसंबर 24 -- हैदराबाद सिटी साइबर अपराध पुलिस ने बुधवार को एक सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों को मैसेज और व्हाट्सएप के जरिये भेजे जा रहे फर्जी ई-चालान लिंक से जुड़े धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बारे में चेतावनी दी है।
साइबर अपराध इकाई के पुलिस उपायुक्त वी अरविंद बाबू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि साइबर धोखेबाज लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहे हैं जिनमें लिखा है कि उन्हें ट्रैफिक चालान अदा करने हैं। मैसेज में दिये गये लिंक के जरिये तुरंत चालान अदा करने के लिये कहा जा रहा है। ये फर्जी लिंक सरकारी वेबसाइटों जैसे ही दिखते हैं, जिससे लोगों के लिये असली और फर्जी पोर्टल में फर्क करना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही उपयोगकर्ता फर्जी लिंक पर क्लिक करते हैं, उनसे उनका वाहन पंजीकरण नंबर डालने के लिये कहा जाता है। इसके बाद चालान की रकम दिखाई जाती है। जब पीड़ित भुगतान करने की कोशिश करते हैं तो उनके मोबाइल फोन में वायरस इंस्टॉल हो सकता है या उनकी बैंक की जानकारी लीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे बिना इजाज़त के पैसे कहीं और ट्रांसफर हो सकते हैं या फोन भी हैक हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित