हैदराबाद , नवंबर 14 -- हैदराबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आदिबटला नगर पालिका के नगर नियोजन अधिकारी और ठेके पर रखे गए उसके सहायक को भवन निर्माण की अनुमति जारी करने के लिए 75,000 रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया।

एसीबी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम मंडल में आदिबटला नगर पालिका के नगर नियोजन अधिकारी बंदेला वरप्रसाद को उनके कार्यालय में अपने सहायक वडाला वामशी कृष्णा ) के माध्यम से मांगी गयी रिश्वत की राशि लेते हुए गुरूवार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित