हैदराबाद , अक्टूबर 14 -- तेलंगाना के हैदराबाद में एक महिला ने मंगलवार तड़के अपने जुड़वां बच्चों की हत्या करने के बाद तीन मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बालानगर पुलिस थाना क्षेत्र के पद्मराव नगर फेज-1 में रहने वाली चल्लारी सैलक्ष्मी (27) और उसके दो वर्षीय जुड़वां बच्चे चेतन कार्तिकेय और लश्याथा वल्ली के रूप में हुई है।

सैलक्ष्मी और उनके पति अनिल आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के नुजिवीडू निवासी हैं और पद्मराव नगर फेज-1 में किराए के मकान में रहते हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सैलक्ष्मी ने सुबह लगभग चार बजे इमारत से कूदने से पहले कथित रूप से अपने जुडवां बच्चों का गला घोंट कर मार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित