हैदराबाद , सितंबर 26 -- ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र में शुक्रवार को हुयी भारी बारिश से कई निचले इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हो गया है।
शहर पहले से ही बारिश की आपदा से जूझ रहा है जिससे सड़कें एवं कॉलोनियों जलमग्न हैं और ऐसे में आज सुबह की बारिश से स्थिति और बिगड़ गयी है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया दल के कर्मी पूरे शहर में तैनात और सचेत हैं। अधिकारियों ने निवासियों से आग्रह किया है कि घर के अंदर रहें और मैनहोल के ढक्कनों को न खोलें। मौसम विभाग ने हैदराबाद, मेडचल और रंगा रेड्डी जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी भी जारी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित