हैदराबाद , जनवरी 07 -- ) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री बनाने, उसे अपलोड करने और प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम निवासी कंबेती सत्य मूर्ति (39) के रूप में की है।

पुलिस ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि वह वायरल हब नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रहा था जिस पर बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक और शोषणकारी सामग्री प्रसारित की जाती थी। इन वीडियो में मुख्य रूप से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों के साक्षात्कार शामिल थे जिनमें आरोपी उनसे जानबूझकर अश्लील और यौन संबंधी स्पष्ट प्रश्न पूछता था।

पुलिस के अनुसार एक वीडियो में उसने कथित तौर पर दो नाबालिग बच्चों को एक-दूसरे को चूमने के लिए उकसाया जो यौन शोषण की श्रेणी में आता है। इन वीडियो में अश्लील भाषा और अभद्र व्यवहार पाया गया है जो बाल संरक्षण और साइबर कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।

इन वीडियो में नजर आने वाले नाबालिगों की आयु 15 से 17 वर्ष के बीच थी। यह मामला 16 अक्टूबर 2025 को तब दर्ज किया गया था जब साइबर अपराध पुलिस ने वायरल हब चैनल पर बाल शोषण से संबंधित वीडियो देखे थे। विस्तृत तकनीकी विश्लेषण के बाद यह पुष्टि हुई कि यह सामग्री कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। जांच के दौरान मिले डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित