हैदराबाद , अक्टूबर 05 -- तेलंगाना के परिवहन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एआईएमएसआर) द्वारा बंजारा हिल्स स्थित केबीआर पार्क में आयोजित 'नशीले पदार्थों का सेवन बंद करो' दौड़ को हरी झंडी दिखाई। यह दौड़ उनके वार्षिक अंतर-चिकित्सा महाविद्यालय उत्सव 'अनास्टोमोज-2025' का हिस्सा है।
युवाओं को नशाखोरी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस जागरूकता दौड़ में 400 से अधिक मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
श्री प्रभाकर ने इस अवसर पर मादक द्रव्यों के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों से नशा विरोधी संदेश को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित