हैदराबाद , नवंबर 08 -- तेलंगाना में हैदराबाद जिला प्रशासन ने 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदान और मतगणना केंद्रों वाले कार्यालयों और संस्थानों के लिए तीन दिन का सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।

हैदराबाद के कलेक्टर हरिचंदन दासरी ने एक आदेश जारी करते हुए मतदान से एक दिन पहले 10 नवंबर को, मतदान के दिन 11 नवंबर को तथा मतगणना वाले दिन 14 नवंबर को उन कार्यालयों और संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया है जहां मतदान और मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित