हैदराबाद , नवंबर 15 -- तेलंगाना में साइबराबाद मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) ने आठ से 11 नवंबर तक चले एक विशेष अभियान के दौरान छापेमारी कर 22 यौनकर्मियों को हिरासत में लिया।
साइबराबाद की महिला एवं बाल सुरक्षा शाखा की पुलिस उपायुक्त के. श्रुजना ने बताया कि इकाई ने तीन अनैतिक तस्करी (पीआईटीए) मामलों में चार पीड़ितों को बचाया और आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
साइबराबाद की एसएचई टीमों ने 140 अभियान चलाए और 87 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसएचई टीमों को विभिन्न माध्यमों से महिला पीड़ितों से 14 शिकायतें भी मिलीं।
परिवार परामर्श केंद्रों एवं सीडीईडब्ल्यू केंद्रों में पति-पत्नी के पारिवारिक विवादों से जूझ रहे 28 परिवारों को फिर से मिलाने का प्रयास किया गया। निवारक और जागरूकता उपायों के तहत एएचटीयू और एसएचई टीमों ने साइबराबाद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित