हैदराबाद , दिसंबर 12 -- हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने शुक्रवार को एंटी-नारकोटिक्स रणनीति में बड़े बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में मादक पदार्थ के तस्करों की निगरानी अब हिस्ट्रीशीटरों की तरह ही बेहद सतर्कता और तीव्रता के साथ की जाएगी।
बनजारा हिल्स स्थित तेलंगाना कमांड और कंट्रोल सेंटर में आयोजित उच्च स्तरीय समन्वय बैठक में श्री सज्जनार ने कहा कि पुलिस हैदराबाद में संचालित ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में केंद्रीय और राज्य एजेंसी आईबी, डीआरआई, एनसीबी, एक्साइज विभाग, काउंटर इंटेलिजेंस, ईगल टीम्स और एफआरआरओ के के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित