हैदराबाद , दिसंबर 28 -- तेलंगाना में टोलीचौकी की पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इन लोगों के पास चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
टोलीचौकी थाना के प्रभारी एल रमेश नाइक ने रविवार को यहां कहा कि इस गिरोह ने हाल ही में अमेज़न के एक कर्मचारी जुनैद मखदूमी को निशाना बनाया था, अकबरपुरा, एमडी लाइन्स में एक घर में जबरन घुसकर पैसे न देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। दबाव में आकर पीड़ित ने 'क्रेड' ऐप के ज़रिए आरोपियों में से एक को 46,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये। विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने शनिवार रात शहर में अल-कबीर रेस्टोरेंट, टोलीचौकी एक्स रोड्स के पास आरोपियों को पकड़ लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित