हैदराबाद , नवंबर 20 -- इथियोपिया का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यहां औषधि नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) के कार्यालय पहुंचा।
इस दौरान डीसीए तेलंगाना ने प्रतिनिधिमंडल को अपने विनियामक कामों, क्षेत्र प्रवर्तन गतिविधियों और राज्य में लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए अलग-अलग उपायों के बारे में जानकारी दी। इथियोपिया की टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय, निवेश आयोग, फार्मास्युटिकल खरीद सेवा और औद्योगिक पार्क विकास निगम के प्रतिनिधि थे।
इस अवसर इथियोपिया के प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना के डीसीए की ओर से दी गयीं जानकारियों की तारीफ़ की और कहा कि इससे मिली सीख को इथियोपिया के नियामक प्रणाली के संदर्भ में शामिल किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित