नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- राजधानी दिल्ली में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा संख्या दोपहिया वाहन चालकों की होती है। इसका सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है।

दिल्ली के यातायात पुलिस विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने हाल ही में आयोजित एक जागरूकता अभियान के दौरान बताया कि एक अध्ययन में यह पाया गया है कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में मौत का जोखिम 42 प्रतिशत कम हो जाता है और सिर में गंभीर चोट लगने का खतरा 69 फीसदी तक कम हो जाता है। यह अभियान ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज़ (इनिशिएटिव फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी) के सहयोग से जीपीओ गोल मार्केट में आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य थीम 'नतीजा' था।

यातायात पुलिस के मुताबिक, हेलमेट पहनने के नियम को सिर्फ जुर्माना वसूलने के लिए लागू नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसका मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अजय चौधरी ने कहा कि जब ट्रैफिक पुलिस आपसे सही तरीके से हेलमेट पहनने को कहती है, तो यह आपकी खुद की सुरक्षा के लिए होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित