उदयपुर , जनवरी 07 -- भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को वैश्विक ताकत बनाने के संकल्प के साथ राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन बुधवार को संपन्न हुआ।

फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन में शिरकत करने देश भर के 15 राज्यों से करीब 250 प्रतिनिधि उदयपुर पहुंचे। यहां आए प्रतिनिधि विभिन्न राज्यों के संघों के पदाधिकारी हैं। सुबह उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरु हुई जो रात तक चली। इस दौरान फेशन शो भी आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों की 15 मॉडल ने भाग लिया।

अधिवेशन में प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर पहचान रखती है, यहां ऐसे कलाकार भी हैं जो एक से डेढ लाख रुपए तक एक कटिंग की फीस लेते हैं। यहां सौंदर्य उत्पाद की कई नामी कंपनियां भी हैं, लेकिन जो पहचान इस उद्योग को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई।

प्रतिनिधियों ने कहा कि इसकी वजह हमारा असंगठित होना है। इस उद्योग को लेकर सरकारें अपने स्तर पर निर्णय कर लेती हैं, लेकिन उसका विरोध करने वाला कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में जनता, उत्पाद और उपकरण अहम् स्थान रखते हैं इसलिए हर केश और सौंदर्य कलाकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित