रायपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा व्यापारी हेमंत चंद्राकर से की गई कार्रवाई को लेकर राज्य की विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया कि ईडी ने चंद्राकर के साथ 'आतंकियों जैसा' बर्ताव करते हुए उन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेताओं के नाम लेने का दबाव बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में ईडी आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है। ईडी की कार्यवाहियों से साफ हो रहा है कि वह भाजपा के राजनैतिक एजेंडे को पूरा करने का ठेका लिए हुए है।"श्री शुक्ला ने चंद्राकर के साथ हुई अवैध मारपीट की न्यायिक जांच की मांग की और दावा किया कि उनके शरीर पर चोट के निशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित