भरतपुर, 30 (वार्ता) राजस्थान जिले के नदबई के गांव हंतरा निवासी हेड कॉन्स्टेबल देशराज शर्मा की बीकानेर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शनिवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान मौत हो जाने के बाद उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर देकर गमगीन माहौल में पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत ह्रदयाघात से हुई या ब्रेन हेमरेज से क्योंकि मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जयपुर कमिश्नरेट में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात देशराज शर्मा का हाल ही में पदोन्नति हुई थी। जिसके बाद वह 15 दिन के प्रशिक्षण के लिए बीकानेर गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित