दोहा, सितंबर 29 -- शिया सैन्य-राजनीतिक आंदोलन अंसार अल्लाह (जिसे हूती भी कहा जाता है और जिसका नियंत्रण उत्तरी यमन पर है) ने इजरायल के तेल अवीव और ऐलात बंदरगाह को निशाना बनाकर एक हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन दागा। यह जानकारी हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारिया ने सोमवार को दी।

बयान के अनुसार, "हमारे देश के विरुद्ध इजरायली आक्रमण के जवाब में यमनी सशस्त्र बलों के मिसाइल बलों ने फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग कर एक उच्च-गुणवत्ता वाला सैन्य अभियान चलाया और तेल अवीव के कब्जे वाले क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निशाना बनाया। अभियान ने अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।"इसमें कहा गया कि यमनी सशस्त्र बलों ने ऐलात बंदरगाह के पास उम्म अल-रश्राश में दो ड्रोनों का उपयोग करते हुए महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर दूसरा अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित