बहराइच , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हुजूरपुर इलाके स्थित एक ग्राम में घर के अंदर आज फंदे से लटकते शव की बरामदगी से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना अहिरनपुरवा ग्राम के निवासी प्रदीप नाम के ग्रामीण की पत्नी प्रमिला (30 वर्ष) के साथ घटित हुई। बताया जा रहा है कि प्रमिला ने सुबह घर में छत से लगे कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या की।

जब परिजनों ने शव को फंदे से लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पाकर हुजूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच की और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतका के ससुर ने बताया कि उनकी बहु ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित