कोलकाता, सितंबर 27 -- पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के चंद्रनगर कस्बे में शुक्रवार देर रात दुर्गा प्रतिमा खरीदकर घर लौट रहे तीन लोगों की कार सड़क पर ईंटों के ढेर से टकर जाने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

मृतकों की पहचान भास्कर देबधारा, प्रीतम चक्रवर्ती (30) और स्वपन डे (40) के रूप में हुई है तथा तीन अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में चंदननगर अस्पताल में भर्ती किया गया। उनमें से एक की हालत बिगड़ने पर उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मूर्तियों को पूजा के लिए ट्रक से भेजने के बाद पीड़ित एक अलग वाहन से घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित