इंदौर , अक्टूबर 19 -- हीथर नाईट (109) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 288 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग साझेदारी में 73 रन जोड़े। हीथर नाईट ने 91 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन की शानदार पारी खेली। ओपनर एमी जोन्स ने 68 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये।
आखिरी 10 ओवरों में ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 300 से ज़्यादा रन बना लेगा। लेकिन भारत ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी से वापसी की। हालांकि इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित