बांदा , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौन्ध थाना क्षेत्र में दीवाली नृत्य कला/प्रदर्शन के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने उसके पिता व एक सहयोगी सहित गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि त्रिवेनी गांव में वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव की विगत 22 अक्टूबर को सरेआम दिनदहाड़े गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब गांव में आयोजित दिवाली नृत्य कला प्रदर्शन की धूम मची थी। घटना के तत्काल बाद पुलिस के सभी अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण का किया। पुलिस ने घटना का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित