हिसार , जनवरी 22 -- हरियाणा के हिसार जिले में गुरुवार को आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सड़क, बस्ती और रियल एस्टेट से जुड़ी शिकायतों को लेकर माहौल गर्म रहा। बैठक में आदमपुर निवासी चंद्रपाल ने नीम अड्डा से डाब रोड तक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत की शिकायत दर्ज कराई।
चंद्रपाल ने बताया कि यह सड़क करीब 25 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के कार्यकाल में बनी थी, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई। सड़क अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। न तो लोक निर्माण विभाग और न ही मार्केटिंग बोर्ड इसकी जिम्मेदारी ले रहा है। इस पर भाजपा नेता मनीष ऐलावादी ने कहा कि सड़क मार्केटिंग बोर्ड के अधीन है। उपायुक्त महेंद्रपाल ने सड़क की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंडी आदमपुर की रविदास बस्ती का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। यह बस्ती करीब 60 वर्षों से आबाद है। भाजपा नेता ऐलावादी ने आरोप लगाया कि एचएसवीपी (हुडा) विभाग बस्ती के प्लॉटों को अपनी संपत्ति बताते हुए मकान तोड़ने के नोटिस जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मकान नहीं तोड़े जाएंगे, इसके बावजूद लोगों में डर का माहौल है। बस्ती के लोग प्लॉट अपने नाम कराने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा नेता और विधायक पनिहार के बीच तीखी बहस भी हुई।
बैठक में राजदरबार स्पेस नामक रियल एस्टेट परियोजना से जुड़ी शिकायत भी सामने आई। शिकायतकर्ता अविनाश भाटिया ने आरोप लगाया कि पूरी राशि जमा कराने के बावजूद उन्हें न तो रजिस्ट्री दी गई और न ही पूरी रकम की रसीद। प्रशासन ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और जवाब न मिलने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है।
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कुल 15 शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बैठक में अनुपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित