फिरोजाबाद , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में हिरण की हत्या कर उसके सींग काटने की घटना को संज्ञान में लेकर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस मामले में मारे गए सांभर प्रजाति के हिरण के सींगों को बरामद कर लिया है। पुलिस अब आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। नसीरपुर क्षेत्र के गांव रामनगर पटना करखा में एक खेत में बुधवार को एक सांभर प्रजाति का हिरण मृत अवस्था में मिला। जिसके सिर से सिंह गायब थे। जिन्हें किसी धारदार हथियार से काटा गया था। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उसके वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।

वन्य जीव की हत्या की जानकारी होते ही वन विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में थाना पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृत हिरण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसका गुरुवार को तीन पशु चिकित्सकों ने पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम किया। इसकी जानकारी होने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और अपनी नाकामी छिपाने के लिए हिरण को नील गाय बताने लगे।

बताया जाता है कि सांभर जाति के हिरण के सीगों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत ऊंची कीमत होती है। इसी लाभ को लेने के लिए अब वन्य पशुओं की तस्कर हत्या कर उनके सींगों को काट कर बेंच कर लाखों रुपये कमा रहे हैं। इस बारे में इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तलाशी के दौरान मृत हिरण के सींग भी बरामद कर लिए हैं। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित