राष्ट्रीय रेलवे स्टेशनअहमदाबाद , अक्टूबर 03 -- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन मल्टीमॉडल हब बनने जा रहा है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस स्टेशन का का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से प्रगति पर है। स्टेशन भवन का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और आगामी समय में यात्रियों को आधुनिक एवं उत्कृष्ट सुविधाओं से युक्त स्टेशन उपलब्ध होगा। यह पुनर्विकास न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि करेगा बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार 12 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है, जिससे यात्री सहज रूप से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। लगभग 4110 यार्ड (करीब एक एकड़ जमीन) की विशाल पार्किंग, जो पर्याप्त वाहन पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगा। पिक अप/ड्रॉप ऑफ क्षेत्र, जिससे यात्रियों के वाहन ले जाने और छोड़ने में सुविधा होगी। परिसर में आकर्षक लेंडस्केपिंग की गई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए खुला और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित होता है। बड़ा कॉन्कोर्स क्षेत्र, यात्रियों के लिए खुला और व्यवस्थित प्रतीक्षालय की व्यवस्था है।

डीलक्स ए.सी. प्रतीक्षालय एवं नॉन ए.सी. प्रतीक्षालय है, जो सामान्य यात्रियों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय प्रदान करेगा। फुट ओवर ब्रिज 36 फीट चौड़ा और 67 मीटर लंबा होगा और इसके निर्माण से प्लेटफार्मों के बीच सुरक्षित आवागमन उपलब्ध होगा। प्लेटफॉर्म-1 कवरशेड 640 वर्गमीटर में फैला है, जबकि प्लेटफॉर्म-2 और 3 कवरशेड 320 वर्गमीटर हैं, जो बारिश और धूप से सुरक्षा प्रदान करेगा। दिव्यांगजन हेतु शौचालय की व्यवस्था। निकास द्वार 12 मीटर चौड़ा है, जिससे स्टेशन से सहज निकास संभव होगा सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग का विकास किया गया है, जिससे वाहन संचालन सुव्यवस्थित होगा। स्टेशन फसाड़ और प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण किया गया है। आधुनिक स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है, जो बेहतर सुरक्षा, बैठने और टिकटिंग सुविधा प्रदान करेगा।

वर्तमान में हिम्मतनगर स्टेशन पर 12 रेगुलर एवं चार स्पेशल ट्रेनें रुकती है, यहाँ से प्रतिदिन लगभग 2500 यात्री यात्रा करते है और इस स्टेशन को भविष्य में प्रतिदिन लगभग 50,000 यात्रियों की आवाजाही और सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है।

पुनर्विकसित हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन यात्रियों को सुरक्षित, आधुनिक और सहज यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। यह पुनर्विकास केवल यात्री सुविधाओं तक सीमित नहीं है बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी प्रोत्साहन देगा। नया हिम्मतनगर स्टेशन भविष्य में साबरकांठा क्षेत्र के लिए स्मार्ट एवं आधुनिक रेल परिवहन का प्रतीक बनेगा।

गुजरात सरकार के सहयोग से स्टेशन से मुख्य मार्ग तक लगभग 100 मीटर लंबी नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी सीधी कनेक्टिविटी स्टेशन एवं स्टेशन पर बन बनाए जा रहे 12 मीटर चौड़े फूटओवर ब्रिज से होगी। यह 12 मीटर चौड़े फूटओवर ब्रिज शहर के दोनों छोरों को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को शहर से एक छोर से दूसरे छोर पर जाना आसान हो जाएगा।

इसके साथ ही हिम्मतनगर-खेड़ब्रह्मा रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन कार्य भी पूर्ण हो चुका है। इस मार्ग पर शीघ्र ही रेल सेवाएँ प्रारंभ होंगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को तेज़ एवं सुविधाजनक रेल संपर्क उपलब्ध होगा। इस नई कनेक्टिविटी से आसपास के शहरों तक रेलवे की पहुँच और मजबूत होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित