नैनीताल , अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड पर्यटन विभाग और अहाना वन रिसार्ट के तत्वावधान में हिमालयन इकोज के नाम से आयोजित होने वाला से दो दिवसीय साहित्यिक तथा कला महोत्सव आगामी एक नवम्बर से शुरू होगा।
हिमालयन इकोज की संस्थापक और लेखिका जान्हवी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दो नवम्बर तक चलने वाले इस अखिल हिमालयी महोत्सव में भारत, नेपाल और भूटान के साहित्यकार, लेखक संगीतकार एवं पर्यावरणविद शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी अलग पहचान रखने वाले इस महोत्सव में भूटानी गायक लेकी ताशेवांग, लेखक स्टीफन आल्टर, लेखिका अनुराधा राय, फिल्मकार और चित्रकार मुजफ्फर अली, अल्का पांडे, नेपाली लेखक सुजीव शाक्य, वंदना शिवा, पोषण विशेषज्ञ रूजुता दिवेकर, राहुल भूषण, शगुन सिंह, नेहा सिन्हा और गार्गी रावत के अलावा उदय प्रताप सिंह प्रमुख वक्ताओं में शामिल होंगे।
महोत्सव की कार्यकारी निर्माता अंकिता सिंघल के अनुसार यह इस महोत्सव का दसवां संस्करण है और इस वर्ष लेखक स्टीफन आल्टर को पहली बार रेडिशन हिमालयन इकोज प्रकृति पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित