धर्मशाला , दिसंबर 01 -- हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बोलियों पर आधारित पुस्तक 'युक्ति मार्ग' के हिन्दी अनुवाद का यहां लोकार्पण किया।
श्री ठाकुर ने सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बातचीत-आधारित तरीका भारत की बौद्धिक धरोहर का एक अहम हिस्सा है और आलोचनात्मक सोच, तर्क और करुणा से भरा नज़रिया विकसित करने में मदद करता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशें नवाचार और भारतीय ज्ञान परंपराओं को शिक्षा के क्षेत्र में शामिल करने में मददगार साबित होंगी। उन्होंने कहा कि तिब्बती और अंग्रेज़ी सूत्रों के संदर्भों और तीन साल के शिक्षण अनुभव से लैस यह किताब शिक्षकों, विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थानों के लिये बेहद अहम साबित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित