नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.070 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की चरस (मलाना क्रीम) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने आज बताया कि 8 अक्टूबर को एआरएससी/क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इंस्पेक्टर मेंगेश त्यागी और इंस्पेक्टर रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में एसीपी संजय नागपाल की देखरेख में टीम ने सिंघु बॉर्डर पर जाल बिछाकर दो आरोपियों सागर सेजवाल और मनोज संसानवाल को एक टाटा नेक्सॉन कार में गिरफ्तार किया। कार का उपयोग नशा छिपाने और दिल्ली लाने में किया जा रहा था।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में आपूर्ति करते थे। त्योहारों के मौसम में नशे की मांग बढ़ने के कारण वे बड़ी खेप दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे थे।
आरोपी सागर सेजवाल पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश में गिरफ्तार हो चुका है और लगभग 23 महीने जेल में रह चुका है। वहीं मनोज संसानवाल दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है और पहले नशे का उपभोक्ता था, बाद में उसने सागर के साथ मिलकर सप्लाई का काम शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, चरस की खेप हिमाचल के कुल्लू के मलाना क्षेत्र से लाई गई थी। फिलहाल पुलिस ड्रग नेटवर्क के स्रोत और खरीदारों की पहचान में जुटी है। मामला अपराध शाखा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित