शिमला , अक्टूबर 09 -- हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को कुल्लू से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस औट सुरंग में खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे छह यात्री घायल हो गये।

घायल यात्रियों को उपचार के लिए नगवाईं सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, सुरंग में एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान बस चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

घायल यात्रियों की पहचान राम दयाल, पुत्र नील राम, निवासी गांव बांडा, डाकघर भराडू, तहसील जोगिन्द्रनगर; ज्योति प्रकाश, पुत्र अच्छर सिंह, गांव शिलिखाड, डाकघर कुफरी, तहसील पधर; खरनू राम, पुत्र कौला राम, गांव सिहणु, डाकघर हणोगी, तहसील बालीचौकी, राजीव, पुत्र अमर नाथ, निवासी चांदपुर (एचआरटीसी बस चालक), अमर सिंह, पुत्र बलिराम, निवासी मोड़, तहसील करसोग (ट्रक चालक); और रमेश लाल, पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल, निवासी जिया, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित