शिमला , नवंबर 22 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ब्याज सब्सिडी वाली एजुकेशनल लोन योजना डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है जो मान्यता प्राप्त संस्थानों में व्यावसायिक, तकनीकी और उच्च शिक्षा का कोर्स कर रहे हिमाचली छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है।

उच्च शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि योजना का मकसद यह पक्का करना है कि राज्य का कोई भी युवा पैसे की तंगी की वजह से पढ़ाई के मौकों से वंचित न रहे। इसके तहत योग्य छात्र हिमाचल प्रदेश में मौजूद शेड्यूल्ड बैंकों से सिर्फ एक प्रतिशत की सब्सिडी वाली ब्याज दर पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

यह लोन सुविधा आईटीआई और पॉलिटेक्निक द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, पैरा-मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, लॉ और दूसरे टेक्निकल फील्ड में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के लिए उपलब्ध है। छात्र पोस्ट-ग्रेजुएशन और पीएचडी के लिए भी लोन ले सकते हैं, बशर्ते वे एआईसीटीई, एनएमसी, एआईएमए, पीसीआई, आईएनसी, बीसीआई, यूजीसी वगैरह जैसे मान्यता प्राप्त संस्थानों से कोर्स कर रहे हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित