शिमला , अक्टूबर 01 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लोगों पर कर का बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया।
राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आये श्री नड्डा ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुए भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर, हिमाचल प्रदेश में आवास निर्माण और बुनियादी ढाँचे के पुनर्निर्माण के लिए सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे सीमेंट की कीमत 30 रुपये प्रति बैग तक कम हो गयी है।"उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि सीमेंट की कीमत कम करने के बजाय, हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "राज्य सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है। एंटी-डंपिंग ड्यूटी के नाम पर, हिमाचल सरकार अब 50 किलोग्राम सीमेंट के बैग पर 16 रुपये तक का कर लगा रही है।"श्री नड्डा ने दुख जताया कि जब हिमाचल प्रदेश आपदा और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, तब आम लोगों को राहत देने के बजाय कांग्रेस सरकार अपनी तिजोरियाँ भरने में लगी है। हिमाचल प्रदेश में उत्पादित सीमेंट पड़ोसी राज्यों में सस्ता बिकता है, लेकिन यहां बहुत ज़्यादा दामों पर बेचा जा रहा हैभाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार इतनी असंवेदनशील है कि सीमेंट के साथ-साथ उसने पानी के बिलों पर टैक्स और स्टाम्प ड्यूटी भी बढ़ा दी है। ग्रामीण जलापूर्ति पर 100 रुपये का शुल्क लगा दिया है और बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के लोगों को राहत देना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार उन पर टैक्स और शुल्क का बोझ डालकर उन्हें और गरीब बना रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित